आनंदपुर साहिब/ संदीप शर्माः पंजाब सरकार की प्रताड़ना से तंग आकर बेरोजगारी टीचर्स द्वारा धरना लगाया गया है। दरअसल पिछले कई दिनों से ईटीटी कैडर की 5994 भर्ती के लिए धरना लगाकर बैठे टीचर्स की सुनवाई ना होने पर आज सरकारी प्राइमरी स्कूल गंभीरपुर और मंगेवाल गांव स्थित पानी की टंकी पर 6 बेरोजगार टीचर्स चढ़ गए। इनमें एक महिला बेरोजगार शिक्षक भी शामिल है। टंकी पर चढ़ने वालों में राज्य कमेटी सदस्य बग्गा खुडाल, आदर्श अबोहर, रमेश अबोहर, मनप्रीत कंबोज, नीलम और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं।
बेरोजगार अध्यापकों ने टंकी पर चढ़कर पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठकों में नए-नए बहाने बनाकर हमें टाला जा रहा है, लेकिन हमारी ज्वाइन नहीं करवाई जा रही। दरअसल, ईटीटी 5994 भर्ती के बेरोजगार शिक्षक पिछले 10 दिनों से शिक्षा मंत्री के गांव गंभीरपुर में बैठे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री बहानेबाजी के अलावा हमें शामिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
जिसके कारण भीषण ठंड के बावजूद हमें पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ रहा है। नेताओं ने कहा कि सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हर मंच पर दावा करते थे कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसी भी शिक्षक को टंकी पर नहीं चढ़ना पड़ेगा। लेकिन मौजूदा आप सरकार के दौरान अधिकतर शिक्षक टैंकियों पर हैं, जबकि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिस पर पंजाब सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।