लुधियानाः जिले के अजीत नगर इलाके में कार ड्राइविंग कर रहे एक व्यक्ति ने बीच गली में बैठे कुत्ते को चपेट में ले लिया। इस दौरान कार चालक ने कुत्ते के ऊपर कार चढ़ा दी। जिसके बाद कुत्ता काफी चिल्लाने लगा, लेकिन कार ड्राइवर कर रहे व्यक्ति ने कार को रोका नहीं बल्कि कार आगे-पीछे करके उसके ऊपर से कार निकाल दी। कुत्ते की कमर से गाड़ी निकलने के कारण उसकी कमर में फ्रेक्चर हो गया।
#PunjabNews: टीचर ने गली में बैठे कुत्ते को कु-चला, चालक फरार
NEWS:https://t.co/GogSJvOors#PunjabNews #DogHitAndRun #TeacherAccident #StreetDog pic.twitter.com/JkTimlVjOY— Encounter India (@Encounter_India) August 27, 2025
कार ड्राइवर कर रहा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 2 में शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी देते हुए इलाका निवासी रमेश बांगड़ ने कहा कि गली में कुत्ता बैठा हुआ था। तभी एक व्यक्ति कार ड्राइव करता आया उसने कुत्ते के ऊपर जानबूझकर कार चढ़ा दी। जब कुत्ता चिल्लाने लगा तो कार रोकने की बजाए उसने कार आगे-पीछे की, जिस कारण उसकी कमर टूट गई।
इलाके में जानवरों की सेवा करने वाले राजिंदरपाल सिंह गली से गुजर रहे थे तो उन्होंने कुत्ते को रोते देखा। इलाके में पता किया तो लोगों ने बताया कि एक कार वाले ने कुत्ते के ऊपर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी है। कार ड्राइवर का पता किया तो मालूम हुआ कि राहुल नाम का यह कोई व्यक्ति है जो सरकारी शिक्षक है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। उम्मीद है आरोपी के खिलाफ आज मामला दर्ज हो जाएगा। कुत्ते का जानवरों के अस्पताल में उपचार चल रहा है। गाड़ी का नंबर और सीसीटीवी पुलिस को लोगों ने सौंप दी है।