लुधियानाः भयानक सड़क हादसे में 3 गाड़ियां की आपस में टक्कर का मामला सामने आया है। हादसा लुधियाना-फिरोजपुर रोड बद्दोवाल के पास हुआ। इस दौरान एक ब्रिजा कार पलट गई, जबकि दो अन्य गाड़ियों को भी काफी नुक्सान हुआ है। हादसे के बाद कई किलोमीटर तक जाम लग गया।
ब्रिजा कार चालक मुकंद ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ डीएमसी जा रहे थे। रास्ते में वह ढाबे से नाश्ता करते ही निकले थे कि, हाइवे पर अचानक पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ट्राले ने टक्कर मार दी। जिससे बाद उनकी गाड़ी हाईव पर पलट गई। हादसे में उन्हें और उसके दोस्त को चोटें आई है। लोगों की मदद से वह किसी तरह कार से बाहर निकले।
चालक मुकंद ने बताया कि उन्होंने इंडिगेटर भी दिया, लेकिन पीछे स्विफ्ट डिजाइर कार आई, जिसने पहले पिकअप को टक्कर मारी, जिसके बाद पिकअप ने उसकी ब्रिजा कार में टक्कर मार दी और गाड़ी पलटा दी। हादसे में उनका काफी नुक्सान हुआ है। मौके पर जवानों ने स्थिति को कंट्रोल किया और ट्रैफिक को सुचारू किया।