रोपड़ः जिला नवांशहर के गांव बुर्ज टहल दास में सुबह सतलुज दरिया धूस्सी बांध टूट गया।जिसके बाद रात में अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा गांवों के बचाव के लिए मिट्टी के थैले और पेड़ काटकर दरिया में डाल रहे थे लेकिन तब तक बांध टूट गया।
गनीमत यह रही कि दूसरे तरफ खेतों का जमीन ऊंचा होने के कारण पानी गांव में नहीं आया। इसके बाद जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर गांव के लोगों को समझाने में लगे हुए है। जिससे कोई स्थिति ना बिगड़े फिर से दोबारा बांध को मजबूत किया जा सके। वही सतलुज दरिया में 42000 क्यूसिक पानी चल रहा है।