फाजिल्काः अबोहर में न्यू वेयरवेल के मालिक संजय वर्मा की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है। उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शक्ति कुमार पुत्र हंसराज, अज़ीमगढ़ अबोहर का निवासी है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान होने के बाद छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं, बाकी आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और जांच जारी है।
दूसरी तरफ भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ और पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा संजय वर्मा के घर पहुंचे और परिवार के साथ दुख सांझा किया। वहीं संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संजय वर्मा की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की है। परिवार ने भाजपा मुखिया सुनील जाखड़ के सामने सवाल उठाए।
गुजरात जेल से लॉरेंस बिश्नोई द्वारा गैंग चलाने पर सवालिया निशान लगाए। केंद्र सरकार इतने बड़े गैंगस्टर्स के साथ क्या करना चाहती है जिन्हें उसने जेलों में पकड़ा और पाला है?’ भारत सरकार कारोबारियों से इतना टैक्स लेती है और उससे भी अधिक इन गैंगस्टर्स, गुंडों से आपको क्या मिलेगा?। जनता सिर्फ अपने राज्य से इंसाफ और सुरक्षा की मांग करती है। केंद्र को बताना चाहिए कि उन लोगों की सुरक्षा कहां है जो उन्हें टैक्स देते हैं। भाजपा सरकार लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर्स को क्यों पनाह दे रही है?