मोहालीः साइबर सेल में प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें आज दोपहर 2 बजे मोहाली के फेस-7 में स्थित साइबर क्राइम थाने में हाजिर होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन इससे पहले उनके वकील प्रदीप विर्क साइबर क्राइम थाने में पेश हुए। जहां उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा आज जरूरी काम के लिए कहीं बाहर गए हुए है। वह पेश नहीं हो सकते। जिसके बाद मंगलवार दोपहर 2 बजे का समय निश्चित किया गया है।
पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर गत दिन पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया था। यह कार्रवाई टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब में ग्रेनेड आने के बयान को लेकर की गई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं। इस बयान के बाद उन्हें पंजाब सरकार ने घेर लिया है।