लुधियानाः जिले के वेस्ट हलके में 19 जून यानी कल सुबह उपचुनाव को लेकर वोटिंग होने जा रही है। वहीं इस चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के करीबी नेता की हवाई फायरिंग करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उक्त नेता विवादों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में हलका दाखा के शिअद के सीनियर नेता ने दोनों हाथों में पिस्टल पकड़े हुए है।
Punjab News: हवाई फायरिंग करके विवादों में घिरा सुखबीर बादल का करीबी, वीडियो वायरलhttps://t.co/zMZyKNzEsn#IranVsIsrael #Khamenei #KingRezaPahlavi pic.twitter.com/oOGhoCik3r
— Encounter India (@Encounter_India) June 18, 2025
वहीं वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना हैकि अकाली नेता जिस दोनों पिस्टल से हवाई फायर कर रहा है, ये पिस्टल उसकी है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। सूत्रों मुताबिक ये वीडियो साउथ सिटी रोड इलाके की है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नेता हाथ में 2-2 पिस्तौल पकड़ कर हथियार लोड करके बार-बार फायरिंग कर रहा है।
चुनाव कोड के दौरान ऐसे सरेआम फायरिंग प्रशासन की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े कर रहा है। नेता द्वारा वायरल वीडियो में 4 फायर किए गए। इसी तरह एक अन्य वीडियो में युवक फायर करता नजर आ रहा है। वहीं डीसीपी रूपिंदर सिंह ने कहा कि मामले को वेरिफाई करवाया जा रहा है। डीसीपी का कहना है कि फायरिंग कर रहे व्यक्ति के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।