फिरोज़पुरः जिले के बस्ती भट्टियां वाली में मामूली बात को लेकर 2 पक्षों के बीच झड़प होने की घटना सामने आई है। घटना में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर डंडे और लाठियां चलीं। मिली जानकारी के अनुसार झगड़ा मोटरसाइकिल पार्क करने को लेकर हुआ है। भारत नगर के मसा सिंह वाला गली में रहने वाले सुरिंदर सिंह ने बताया कि उनके घर रिश्तेदार आए थे। इस दौरान उन्होंने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी थी।
तभी सामने रहने वाले जमींदार का लड़का आया और उसने खड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो जमींदार के परिवार और साथियों ने आकर उन पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। घटना में परिवार की महिलाओं को चोटें आईं। घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें सरेआम डंडे और लाठियां बरसाई जा रही है। घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीँ, अस्पताल में घायल महिला ने कहा कि उन्होंने मोटरसाइकिल तोड़ने का मुआवजा भरने के लिए जमींदार से कहा था, लेकिन गुस्से में आए जमींदार ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द भी कहे। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।