अमृतसरः सच्चखंड श्री दरबार साहिब के बाहर श्री गुरु अर्जन देव जी के लिए पास गुटका साहिब जी के अंगों की बेअदबी की घटना सामने आई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी के पारिवारिक सदस्य भी अब सामने आए।
उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम गुरप्रीत सिंह है जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है और पिछले 12 वर्षों से उसकी मानसिक हालत की दवा चल रही है। इसके साथ ही आरोपी गुरप्रीत सिंह के पिता बलकार सिंह ने बताया कि वे खुद ग्रंथी सिंह हैं और अखंड पाठ तथा सहज पाठ करने की ड्यूटी करते हैं। आरोपी गुरप्रीत सिंह का भाई भी रागी सिंह है। पूरा परिवार ही गुरसिख है लेकिन गुरप्रीत सिंह लंबे समय से बीमार है और जो घटना गुरप्रीत सिंह ने अंजाम दी है, उससे पूरा परिवार खुद हैरान है।