पठानकोट: 2 जनवरी 2016 को एयर बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस और अन्य एजेंसियां समय-समय पर इनपुट जारी करती रहती हैं, जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी हर समय अलर्ट मोड पर नज़र आता है। नए साल के मद्देनज़र इस बार भी पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है, वहीं बॉर्डर एरिया में सर्च ऑपरेशन भी लगातार चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते पठानकोट में लगने वाले साप्ताहिक संडे मार्केट को दो हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया है।
आज रविवार होने के बावजूद संडे मार्केट नहीं लग पाया, जिससे फड़ी मालिकों में भारी रोष देखने को मिला। फड़ी मालिकों का कहना है कि प्रशासन के इस फैसले से सीधे तौर पर 200 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। उनका कहना है कि संडे मार्केट सिर्फ उनकी रोज़ी-रोटी का साधन नहीं है, बल्कि समाज का वह वर्ग भी प्रभावित हो रहा है जो हर रविवार सस्ते सामान की खरीदारी कर अपने परिवार के लिए खुशियां जुटाता है।
फड़ी मालिकों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर उनकी प्रशासन के साथ बैठक भी हुई थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा इनपुट्स का हवाला देते हुए संडे मार्केट लगाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। वहीं, फड़ी मालिकों का कहना है कि राजनीतिक नेताओं से बातचीत के बाद चौक स्थित इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बिल्डिंग के पास संडे मार्केट लगाने की अनुमति तो मिल गई है, लेकिन उस स्थान पर ग्राहकों का आना मुश्किल है। फड़ी मालिकों का कहना है कि ग्राहक उसी जगह जाता है जहां वर्षों से मार्केट लगती आ रही है, ऐसे में जगह बदलने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि यदि सुरक्षा को लेकर कोई विशेष दिशा-निर्देश हैं तो वे उनका पूरी तरह पालन करने को तैयार हैं, लेकिन अगले रविवार से संडे मार्केट को पुराने स्थान पर ही लगाने की अनुमति दी जाए, ताकि 200 से अधिक परिवार सम्मानजनक तरीके से अपनी आजीविका चला सकें।
