गुरदासपुरः शहर में लगाए जा रहे स्पेशल नाकों का जायजा लेने के लिए देर रात एसएसपी अदित्य टीम के साथ सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने नाकों पर निरीक्षण किया और स्तिथि का जायजा लिया। एसएसपी अदित्य ने बताया कि शहर और सरहदी इलाकों में विशेष टीमें बनाकर पूरे जिले में सुरक्षा के प्रबंध बढ़ाए गए हैं।
इसके साथ ही दिन-रात नाके लगाए जा रहे हैं। पिछले एक महीने में चल रही युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम में अब तक लगभग 100 नशा तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा जिन शरारती तत्वों के पास अवैध असलहा था, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही लोगों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें, खासकर जो लोग बुलेट बाइक पर पटाखे मारते है, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।