फिरोजपुरः गांव कासू बेगू में गेहूं में लगी आग से करीब 4 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई। यह हादसा ट्रैक्टर से निकली चिंगारी के कारण हुआ। पीड़ितों ने सरकार से न्याय की मांग की है। ठेके पर जमीन लेकर किसान खेती कर रहा था। जानकारी अनुसार जैसे ही ट्रैक्टर से चिंगारी निकली कुछ ही मिनटों में गेहूं की फसल जलकर जलकर राख हो गई।
इस घटना में ट्रैक्टर भी बुरी तरह झुलस गया, हालांकि किसी भी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार जब किसान गेहूं काटने की तैयारी कर रहे थे, तब उनका ट्रैक्टर वहीं खड़ा था। ट्रैक्टर से अचानक आग की चिंगारी निकली, जिससे कुछ ही मिनटो में फसल तबाह हो गई। जहां आग लगी, वह दो गांवों की सीमा है, जिसमें दोनों ओर से करीब 5 बीघा गेहूं का नुकसान हुआ है।