महिला के सिर और मुंह पर लगी चोटें, हालत गंभीर
लुधियानाः महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि बेखौफ लुटेरे लोगों की जान की परवाह किए बगैर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला माडल टाउन इलाके से सामने आया है, जहां एक्टिवा सवार स्नेचर पैदल जा रही महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया। इस खींचातानी में महिला स्नेचर से भिड़ी, लेकिन चंद कदम दूरी पर ही वह सड़क पर गिर गई। इस घटना में महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई है। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ स्नेचर वापिस आकर महिला के ईर्द-गिर्द एक्टिवा घुमाता रहा और उसे उठाकर देख रहा था कि वह जिंदा ही है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
#PunjabNews मॉडन टाउन में सड़क पर गिराकर महिला से पर्स छीनकर स्नेचर फरार
NEWS :https://t.co/RxnhCbAICR#PunjabNews #Jalandhar #Snatching #CrimeNews #CCTVFootage pic.twitter.com/As4KYfxDgB— Encounter India (@Encounter_India) August 16, 2025
जिसके बाद अन्य व्यक्ति मौके पर भागकर आ जाता है, लेकिन तब तक एक्टिवा सवार मौके से फरार हो जाता है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं खून से लथपथ महिला को तुरंत लोगों ने अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर थी। बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला के दांत टूट गए और हेड इंजरी हो गई है। महिला इस समय डीएमसी अस्पताल के ICU में दाखिल है। महिला की पहचान अलका के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक अलका माडल टाउन की रहने वाली है और वह इलाके में मार्केट से कोई सामान खरीद कर घर वापिस लौट रही थी। तभी स्कूटी सवार बदमाश उसका पीछा करता हुआ आया। लुटेरे ने अलका से जैसे ही पर्स छीना तो वह जमीन पर गिर गई। अलका इतनी जोरदार तरीके से जमीन पर गिरी कि उसका दांत वही टूट गए और सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे तुरंत डीएमसी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर देख आईसीयू में दाखिल कर लिया गया है। लोगों ने अलका के परिवार को सूचित किया।
स्नेचिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन की ढीली कार्यशैली पर भी ये बड़ा सवाल है। थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस बदमाश को लोकेट कर रही है। अभी तक लुटेरा बस स्टैंड की तरफ जाता नजर आया है। जिस स्कूटी पर वह सवार था वह भी चोरी की है। इलाके के लोग बता रहे है इस बदमाश ने जनवरी महीने में भी इलाके में कोई बाइक चुराया है। पुलिस जल्द स्नेचर को दबोच लेगी।