लुधियानाः मोहर डेंटल क्लीनिक कोछड़ मार्केट नजदीक स्नेचिंग की वारदात का मामला सामने आया है। जहां एक्टिवा सवार महिला CA की चेन झपट कर बाइक सवार दो बदमाशों फरार हो गए। महिला ने पुलिस चौकी कोछड़ मार्केट में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी मुताबिक पीड़ित सीए आइना आहूजा ने कहा कि वह बेटे की स्कूल से छुट्टी होने पर मोहर डेंटल क्लीनिक कोछड़ मार्केट नजदीक से एक्टिवा पर जा रही थी।
कुछ दूरी पर बाइक सवार लड़के उसका पीछा करने लगे। बदमाशों ने उसकी एक्टिवा के बराबर बाइक लगाया और अचानक गले में पहले डेढ़ तोले की सोने की चैन झपट ली। आइना मुताबिक गनीमत रही कि स्कूटी का संतुलन बिगड़ना नहीं अन्यथा वह हादसे का शिकार हो सकती थी। घटना के तुरंत बाद उसने अपने पति सीए हरीश आहुजा को फोन किया।
दंपती ने खुद इलाके में घुम कर देर रात तक कुछ सीसीटीवी क्लिप इक्ट्ठे किए। सीए हरीश ने कहा कि पुलिस के काम भी खुद पीड़ितों को करने पड़ रहे है। बदमाशों की सीसीटीवी फूटेज ढूंढ कर पुलिस को दी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि स्नैचरों को दबोचा जाए।