लुधियानाः साहनेवाल रोड़ पर गन प्वाइंट पर व्यक्ति से ब्रीजा कार छीनकर स्नेचर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए दिलीप कुमार ने बताया कि फैक्टरी में डिप्टी जीएम के पद पर नौकरी करते है। साहनेवाल से सुबह 7 बजे काम के लिए ब्रीजा गाड़ी नंबर पीबी 91 जी 4016 में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान 7.15 बजे ढिल्लों रोड़ सत्संग भवन के पास बाइक सवार 3 युवक आए और उन्होंने उसे हाथ दिया।
पीड़ित ने कहा कि उसने सोचा कि कोई फैक्टरी का कर्मी है, जिसके चलते उसने गाड़ी रोक ली। इस दौरान स्नेचरों ने उसकी कनपटी पर रिवाल्वर तान दी और गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन जब वह बाहर नहीं निकला तो स्नेचरों ने एक हवाई फायर किया। जिसके बाद वह गाड़ी से बाहर निकल गया। इस दौरान स्नेचर गाड़ी में बैठ गए और उसके बाद एक ओर हवाई फायर करते हुए गाड़ी सहित 2 फोन लेकर फरार हो गए और बाइक वहीं छोड़ गए।
पीड़ित ने घटना की शिकायत साहनेवाल पुलिस को दे दी गई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पीड़ित ने कहा कि कुछ देर बाद घटना स्थल से स्नेचर बाइक भी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कहा ट्रक चालक की मदद से वह थाने पहुंचा और टिब्बा रोड़ तक पहुंचा, जहां दुकान वाले से फोन लेकर घटना की सूचना फैक्टरी में दी। व्यक्ति ने स्नेचरों के बाइक ले जाने का उसे तब पता चला जब वह फैक्टरी की गाड़ी से पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो वहां पर स्नेचरों का बाइक नहीं था।