बठिंडाः पंजाब में आए दिन माहौल खराब करने की कोशिशे की जा रही है। वहीं अब तलवंडी साबो के मानावाला गांव में देर रात अजनबी व्यक्तियों द्वारा स्कूल की दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के स्लोगन लिखे गए। इस घटना का पता गांव वासियों को तब चला जब सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे।
जिसके बाद घटना को लेकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची दीवारों पर लिखे नारों पर कालिख पोत दी है। वहीं पुलिस सुपरवाइजर (डी) जसबीर सिंह ने बताया कि अजनबी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।