बटाला: पंजाब में लगातार खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में पन्नू द्वारा जनशताब्दी ट्रेन के कोच पर आपत्तिजनक शब्द लिखने की जिम्मेदारी ली गई थी। हालांकि जालंधर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रूकवाकर आपत्तिजनक शब्दों पर कालिख पोत दी गई थी। लेकिन अब सोमवार सुबह बटाला के रेलवे स्टेशन पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे पाए गए हैं।
इसी के साथ ही 19 अक्तूबर तक प्रवासी मजदूरों को पंजाब छोड़ने संबंधी भी लिखा मिला है। यह मामला उजागर होते ही बटाला और रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई। डीएसपी सिटी संजीव कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लिखे नारे काले रंग से पेंट कर मिटा दिए गए। हालांकि डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे और एक बोर्ड पर 19 अक्तूबर तक प्रवासी मजदूरों को छोड़ने संबंधी लिखावट के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी और कहा कि रेलवे स्टेशन पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
लेकिन अमेरिका में बैठे आतंवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बटाला के रेलवे स्टेशन पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे जाने की जिम्मेदारी ली है और पन्नू ने 19 अक्तूबर तक दूसरे राज्यों के प्रवासियों को पंजाब छोड़ देने के लिए सीधे तौर पर धमकी भी दी है। उधर बटाला पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से बचाव किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस जांच कर रही है और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।