कपूरथलाः मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब को एक माह में दोहरा दुख झेलना पड़ रहा है। हाल ही में खान साब की माता का निधन हुआ था। इस दुख से खान साब अभी बाहर नहीं निकल पाए थे कि अब उनके पिता इकबाल मुहम्मद का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। घर में हार्ट अटैक आने से पिता की मौत हो गई। आज खान साब के पिता को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में खान साब के चाहने वाले मौजूद रहे। सबसे पहले खान साब ने पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਖਾਨ ਸਾਬ੍ਹ ਦੇ ਪਿਤਾ ਨੂੰ ਭਾਵੁਕ ਵਿਦਾਇਗੀ, ਗਾਇਕ ਕਬਰ ਵਿੱਚ ਖੜ੍ਹ ਕੇ ਰੋ ਪਿਆ – ਕੀਤੀ ਦਿਲ ਛੂਹਣ ਵਾਲੀ ਅਪੀਲ!
इसके बाद वे अपने परिजनों संग पार्थिव देह को लेकर पैतृक गांव भंडाल के कब्रिस्तान पहुंचे, जहां अंतिम नमाज की रस्में की गई। इसके बाद इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वहीं सिंगर खान साब को दोहरा दुख झेलना पड़ रहा है। 18 दिनों के भीतर ही उनके सिर से मां और बाप का साया उठ गया। खान साब के करीबी दोस्त सरबर गुलाम सब्बा ने बताया कि खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद कुछ समय पहले अपनी पत्नी के देहांत के बाद से काफी उदास चल रहे थे।
वह पहले सऊदी अरब में नौकरी करते थे, लेकिन जब खान साब एक सफल सिंगर बने तो उन्होंने अपने पिता को सऊदी अरब से भारत बुला लिया था। तब से वे अधिकतर समय अपने गांव भंडाल दोना और कुछ दिन फगवाड़ा में रहते थे। सब्बा ने बताया, “खान साब ने अपने पिता से कहा था कि आपने विदेश में रहकर हमारी अच्छी परवरिश की, अब भारत में रहकर पांच वक्त की नमाज अदा करें।” लेकिन माता के देहांत की बात को उन्होंने दिल पर ले लिया और उस दिन के बाद से वे गुमसुम रहने लगे थे।