गुरदासपुर: पंजाब में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बुधवार को गुरदासपुर पहुंचे। प्रभावित परिवारों से मुलाकात के दौरान उनका दर्द छलक उठा। बलकौर सिंह ने कहा कि उन्होंने सोचा था राजनीति पर बात नहीं करेंगे, लेकिन लोगों की हालत देखकर चुप नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि सरकारों की नीतियों ने पंजाब को 20 साल पीछे धकेल दिया है।
बच्चों, माँओं और बेटों को रोते देखकर दिल भारी हो गया। उन्होंने सरकारों पर केवल औपचारिक दौरे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असल में लोगों को संभालने की जरूरत है। उन्होंने समाज सेवा संस्थाओं और हर व्यक्ति से अपील की कि बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द बांटें और उन्हें फिर से खड़े होने में मदद करें।