तरनतारनः जिले के स्थानीय शहर की रेलवे स्टेशन रोड पर मामूली झगड़े को लेकर गोली चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में सरकारी अस्पताल में उपचार करवा रहे वरिंदर कुमार पुत्र कृष्ण लाल ने बताया कि वह फूड सप्लाई विभाग में डेटा ऑपरेटर की नौकरी करता है।
वह और भाई रजिंदर कुमार मंडी में काम करते है। इस दौरान दोनों घर लौट रहे थे तभी स्टेशन रोड पर एक कार रास्ते में खड़ी होने के कारण रोड जाम हो गया। उन्होंने बताया कि उनके सामने एक मोटरसाइकिल सवार गुजरने लगा तो उसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और तिलमिलाते हुए उस व्यक्ति ने पहले दूध वाले ड्रम का ढक्कन उन पर मारने की कोशिश की और फिर पिस्टल निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस घटना में एक गोली उसकी टांग में लग गई। वरिंदर कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मौके पर ही पुलिस को 100 नंबर पर की। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।