लुधियानाः जिले के फील्डगंज इलाके में दुकानदार द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध किए कब्जे को तुड़वा दिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि कुछ लोग दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करके चले जाते है।
उन्होंने कहा कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर कई बार मना किया गया। जिसके बाद अब वहां पर लोगों के बैठने के लिए थड़ा बनाया गया है। हालांकि दुकानदार का कहना है कि जिस दुकान के बाहर उसने अवैध कब्जा करके थड़ा बनाया है वह दुकान उसकी बंद पड़ी हुई है। दुकानदार ने माना कि उसने किसी से इसकी परमिशन नहीं ली हुई थी।
मीडिया द्वारा जब अवैध कब्जे को लेकर इलाका निवासियों द्वारा फड़ी लगाने के लिए उसारी के काम के आरोप लगाए तो दुकानदार ने कहा कि अगर किसी को एतराज हो रहा है तो वह इसे खुद तुड़वा देता है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए उसारी का काम किया गया था। उन्होंने कहाकि कुछ लोग वहां पर कूड़ा भी फेंक जाते है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 6 फीट का अवैध कब्जा दुकानदार द्वारा किया जा रहा था, जिस पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे धवस्त कर दिया।