लुधियानाः जिले के गांव बहादुर में देर रात मामूली विवाद को लेकर दुकानदार और ग्राहक में झड़प हो गई। घायल व्यक्ति की पहचान मोहित के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित के भाई राहुल ने बताया कि मोहित दुकान से राशन लेने के लिए गया था, लेकिन दुकानदार ने उसे राशन देने से मना कर दिया।
Punjab News: राशन को लेकर दुकानदार ने तेजधार हथियार से ग्राहक पर किया हमला#PunjabNews #encounternews pic.twitter.com/PTX45Vit6o
— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2024
इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। भाई राहुल का आरोप हैकि दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दुकान के साथ दो अन्य व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से उसके सिर और शरीर पर हमला कर दिया। इस घटना में खून से लथपथ मोहित को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा मोहित के सिर पर 30 टांके लगाए गए।
राहुल ने बताया कि मोहित लेबर का काम करता है और 2 माह पहले ही वह यूपी से लुधियाना आया है। राहुल ने अभी घटना की शिकायत पुलिस को नहीं दी है। राहुल का कहना हैकि वह पुलिस के पास गया था लेकिन उन्होंने पहले मोहित का उपचार करवाने के लिए कहा था, जिसके बाद अब वह घटना संबंधी शिकायत पुलिस को देगा।
