गुरदासपुर: थाना सदर की पुलिस ने रेडियंट कंपनी के कर्मचारी को जख्मी कर 3,50,000 की लूट का मामला सुलझा लिया है। आरोपियों की पहचान महकदीप, प्रिंसदीप और शरणदीप के रूप मे हुई है।
इस मामले मे एएसपी डी. राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी पीड़ित पंकज के गांव खोखर का एक और युवक महकदीप ने लूट की योजना बनाई थी। उसे पता था कि पंकज जिस कंपनी में काम करता है, कैश छुट्टी वाले दिन से पहले शाम को उसके पास होता है। कंपनी अमेज़न जैसी विभिन्न कंपनियों का कैश लेकर बैंक में जमा करवाने का काम करती है, लेकिन बैंक की छुट्टी वाले दिन शाम को कंपनी के कर्मचारी कैश ले जाते हैं।
13 अप्रैल की शाम को महकदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंकज पर कलानौर रोड पर स्थित जीआ लाल मित्तल स्कूल के पास हमला कर दिया जब वह ऑफिस से घर वापस जा रहा था। पुलिस ने वारदात में शामिल महकदीप के दो साथियों प्रिंसदीप और शरणदीप को 24 घंटे के भीतर ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया था जबकि महकदीप को बीती शाम काबू किया गया है।
आरोपियों का एक और साथी हरपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने दोषियों से लूट की राशि में से 2 लाख 85 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और आई 10 कार भी बरामद कर ली है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश मे छापेमारी कर रही है।