गुरदासपुर: जीटी रोड पर जहाज चौक के पास स्थित इंडसइंड बैंक के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक युवक ने कार से उतरकर एक महिला पर चाकू से धावा बोल दिया। हालांकि महिला ने बचने की कोशिश की और पास ही मौजूद एक और युवक भी झगड़े में कूद गया, लेकिन महिला जख्मी हो चुकी थी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
SHO के बेटे ने बाजार में पत्नी पर चा कू से किया हम लाhttps://t.co/wPqPGyzFwE#KaranJohar #rvnlselectionscam #TanyaMittal pic.twitter.com/yN03jvLpFT
— Encounter India (@Encounter_India) October 24, 2025
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर पुलिस द्वारा महिला को जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि महिला को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन उसकी कलाई और पेट पर चाकू के घाव हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। महिला का आरोप है कि हमला करने वाला उसका पति ही था। 2014 में तलाक हो जाने के बावजूद वह अपने 11 साल के बच्चे के भविष्य के कारण उसी के साथ रह रही थी। अब महिला के नाम पर दो मकान है। जिसे अपने नाम पर करवाने के लिए पति उसके साथ मारपीट करता है।
जिसकी उसने समय-समय पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी पर उसके पति का पिता पुलिस में एसएचओ है इसलिए पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करती। 4 अक्टूबर को भी उसके साथ मारपीट की गई थी। एमएलआर करवाई गई थी और उसके पास घटना की फुटेज भी है। जिसकी शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस कारण उसके पति ने सरे-बाज़ार पर चाकुओं से हमला कर दिया। महिला की मांग है कि उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की जाए।