पटियालाः जिले की एक लड़की पिछले दिनों लापता हो गई। पिछले 20 दिनों से लड़की को पुलिस द्वारा न ढूंढ पाने से परेशान होकर गुस्साए परिजनों ने पटियाला पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पटियाला के नए बस स्टैंड चौक पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन दौरान परिवार के समर्थन में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला पुलिस ने अर्बन एस्टेट थाने के SHO और IO का ट्रांसफर कर दिया है।
लेकिन इसके बावजूद पटियाला पुलिस लड़की की तलाश करने में असमर्थ नजर आ रही है। अब लड़की के परिवार और हिंदू संगठनों ने बयान दिया है कि जब तक पटियाला पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे। वहीं पुलिस ने लड़की को जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया है।
