अमृतसरः जिले में थाना बी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इलाके में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से जुड़े प्रचार विभाग के कर्मचारी करतार सिंह के गायब होने का मामला सामने आया है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए करतार सिंह की खोज में एसजीपीसी और उनका परिवार लगातार जुटा हुआ है। एसजीपीसी के धर्म प्रचार सचिव विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करतार सिंह पिछले 2 दिनों से घर नहीं पहुंचे। उनके घर, रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला।
उनका स्कूटर नहर के पास बरामद हुआ है। जिससे मामला गंभीर होने का शक है। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर यह मामला सामान्य गुमशुदगी नहीं लगता। यदि यह मामला किसी साजिश या हिंसक घटना से जुड़ा हुआ है, तो प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
दूसरी तरफ, पुलिस द्वारा भी मामले की जांच जारी है। थाना बी डिवीजन के पुलिस अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि हमें भी परिवार से दो दिनों से करतार सिंह के गयाब होने की शिकायत मिली थी। नहर के पास उनका स्कूटर मिला है और तलाशी जारी है। सभी नजदीकी थानों को जानकारी भेज दी गई है। पुलिस ने कहा कि वह मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी सबूतों के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा।