लुधियानाः बुड्ढे नाले को लेकर आज सुबह से ही मामला गरमाया हुआ है। वहीं इस मामले ने शाम तक तूल पकड़ लिया है। दरअसल, पुलिस प्रशासन द्वारा कई नेताओं को रिटेन किया गया। जिसके बाद अभिनेता व निर्देशक अमितोज मान ने फिरोजपुर रोड़ पर धरना लगाकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया है और प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करने का समय देते हुए पक्का मोर्चा लगा दिया है।
अमितोज मान का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती या इस मामले को लेकर उन्हें कार्रवाई करने के पक्के सबूत नहीं मिल जाते धरना जारी रहेगा। जिसके बाद इस आंदोलन ने उग्र रुप धारण कर लिया। वहीं प्रदर्शनकारियों और प्रशासनिक अफसरों के बीच हुई इस मामले को लेकर दूसरे दौर की वार्ता भी हुई लेकिन वह भी बेनतीजा रही। जिसके बाद अब प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 15 मिनट का समय दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि 15 मिनट में मांगें नहीं मानी जाती तो वह आगे की ओर कूच करेंगे। बता दें कि बुड्ढा नाला की ओर बढ़ रहे लोगों को फिरोजपुर हाईवे पर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बाहर रोक लिया गया। प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने के लिए सिविल प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।