लुधियानाः जिले के प्रीत पैलेस के पास दो गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे को लेकर दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों के बीच खूनी झड़प हो गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ियों में मामूली सी टक्कर ने विकराल रूप धारण कर लिया।
बताया जा रहा है कि दोनों ही कार सवार शराब के नशे में थे, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। खूनी झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। इस हंगामे को देखकर मौके पर पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद हंगामा शांत कराया गया और घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना में घायल दंपती की पहचान पूनम और उसके पति जसविंदर के रूप में हुई है, जो दशमेश नगर के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी देते हुए थाना माडल टाउन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने कहा कि ढोलेवाल की तरफ से दो गाड़ियां इनोवा और क्रिस्टा आई। क्रिस्टा कार में एक महिला और उसका पति था। महिला ने काफी शराब पी हुई थी। वहीं दूसरी इनोवा काम में कुछ युवक मौजूद थे। प्रीत पैलेस के बाहर इनोवा कार वाले युवकों ने अपनी गाड़ी पार्क की हुई थी।
इतने में पीछा से आकर महिला पूनम और उसके जसविंदर ने गाड़ी उनकी कार के पीछे लगा दी और उन्हें कहने लगे कि आपको गाड़ी पार्क करने का पता नहीं है, गलत पार्क गाड़ी की है। इतनी बात पर महिला और उसका पति इनोवा कार में सवार युवकों से लड़ने लगे। दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई। गुस्से में आकर महिला और उसके पति ने युवकों को गालियां दी। दोनों कार चालकों की झड़प को लेकर महिला और उसके पति का भी हना है कि उन पर इनोवा कार चालकों ने फायरिंग की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी तक यह ड्रामेबाजी लग रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे आज चैक किए जाएंगे जिसके बाद ही पूरा मामला क्लियर हो पाएगा।