बटालाः आम आदमी पार्टी के प्रदेशीय कार्यकारी अध्यक्ष और बटाला से विधायक आनंद शेर सिंह शैरी कलसी ने अंग्रेज़ों के जमाने में बने सरकारी स्कूल को आज अपग्रेड किए जाने के बाद उद्धाटन किया। इस दौरान करीब 50 लाख रुपये की सरकारी ग्रांट से बने नए भवन का निर्माण किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान शैरी कलसी ने कहा कि विरोधी बदलाव की बात करते हैं, लेकिन बदलाव यही है कि वह पुराने नेताओं जैसे लड़ाई नहीं करता, काम पूरा होने के बाद ही उद्घाटन करते है।
इसी का उदाहरण है कि यह स्कूल पहली बार तब आया था जब विधानसभा चुनाव जीते गए थे। उस दौरान यहां लोगों की जरूरत को समझा गया था। अब जब सारी सुविधाएं यहां पढ़ने वालों बच्चों के लिए पूरी हो गई हैं और नए क्लासरूम बनकर तैयार हो गए तो उन्होंने अपने वादा को आज पूरा किया।
शैरी कलसी का कहना था कि पंजाब का कोई भी सरकारी स्कूल हो, वहां बच्चों के लिए हर सुविधा सरकार पूरी कर रही है। इसके साथ ही लुधियाना में उप चुनाव को लेकर शैरी कलसी ने कहा कि हम लुधियाना के उपचुनाव को पूरी शान के साथ जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उस सीट से जो आपका उम्मीदवार है, वह अच्छा नेता है। वहां की जनता भी इस बात का गर्व महसूस करती है और जनता भी आम आदमी पार्टी के हक में फैसला देंगी।