मोहालीः पंजाब में आए दिन लूटपाट और स्नेचिंग की घटनाए सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला मोहाली के फेज-3ए से सामने आया है। जहां शॉपिंग से लौट रही महिला के गले से सरेआम चेन छीनकर स्नेचर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला पैदल जा रही थी कि कार पार्किंग के पास से नौसरबाज आता है और महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो जाता है। घटना के दौरान महिला शोर मचाती है, लेकिन वह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक NRI महिला अपने रिश्तेदारी में आई हुई थी। जब वह शाम को शॉपिंग करके आई। तभी पीछे से स्नैचर आया और महिला की सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। इस दौरान महिला काफी डर गई थी। इस दौरान उसके साथ एक महिला और भी थी। हालांकि आरोपी का चेहरा पहचान में नहीं आया है। वहीं, घटना के बाद से लोगों में दहशत में है। हालांकि महिला ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि, पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। वहीं समाजसेवी अतुल शर्मा का कहना है कि त्योहारों के दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे में पुलिस को स्पेशल नाके लगाने चाहिए। ताकि इस तरह की वारदातों को रोका सकें। व्यक्ति ने बताया कि सोमवार को जीरकपुर में ज्वेलर को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया था। इससे पहले एक महिला दुकानदार से कपड़े देखने के बहाने आरोपी गहने लूट फरार हो गए थे।
चेन छीनकर स्चेनर फरार, देखें CCTV
