होशियारपुरः शहर के हलका शमचुरासी के गांव बस्सी उमर खां के सरपंच व उसकी पत्नी पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक सरपंच को बुरी तरह पीट रहे हैं। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते सरपंच अमनदीप सिंह ने बताया कि गांव में 3 जनवरी को हैड ग्रंथी गुरुद्वारा साहिब में किसी ने छेड़छाड़ की थी और गोलक को भी आग लगाने और पैसे निकालने की कोशिश की हुई थी और जब वह पुलिस पार्टी के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति के घर गए तो वहां एक और व्यक्ति पहुंच गया और पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति को जबरदस्ती पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान एक युवक भाग गया और पुलिस की वर्दी भी फाड़ी गई। सरपंच का कहना है कि जब वह इसके बाद अन्य जगहों पर गए तो देखा कि मंदिर में भी चोरी की गई थी और अन्य 4 जगहों पर भी चोरी हुई थी।
पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी तो गांव का युवक इस मामले में बांधा डाल रहा था जिसने पुलिस से भी हाथापाई की। उसको भी सरपंच खुद छुड़वाकर लाया कि वह जांच में बांधा न डाले। वहीं जब वह खुद जांच करते हुए मंदिर में पहुंचे तो बाहर से गांव का पंच कुछ अन्य युवकों को लेकर आ गया और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। करीब 15-20 युवकों ने सरपंच के साथ बुरी तरह मारपीट की। इस घटना में वह और उसकी पत्नी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं उन्होंने आरोप लगाए कि यह सब कांग्रेस के पूर्व विधायक पवन कुमार आदिया के उकसाने पर हो रहा है। दूसरी ओर, पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।