पठानकोटः भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई अफवाह की सूचनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है। वहीं देर रात भी ब्लैकआउट के बाद लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही थी। इस दौरान कई जगहों पर गोलीबारी की भी खबरें आ रही थीं, जिसमें बताया जा रहा था कि 2 आतंकी मारे गए हैं, लेकिन जब इस संबंध में ग्राउंड जीरो पर लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके गांव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है।
इस अवसर पर लोगों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके गांव में बहुत शांतिपूर्ण माहौल है। भले ही रात को धमाकों की आवाजें सुनाई दी हों, लेकिन लोग पूरी तरह से जागरूक हैं। उन्होंने बताया कि गांव में आने वाले बाहरी व्यक्ति से पहचान पत्र मांगा जा रहा है। पहचान पत्र देखने के बाद ही बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें क्योंकि इस अवसर पर तनावपूर्ण माहौल के कारण कई शरारती तत्व कई तरह की अफवाहें फैलाते हैं।