लुधियानाः ताजपुर रोड पर स्थित गुरुद्वारा सिंह शहीद में हंगामा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुद्वारा साहिब की जमीन और गुरुद्वारा साहिब के अंदर हो रही शादियों को लेकर हंगामा होने की सूचना निहंग सिंहों को मिली थी। वहीं मामले की सूचना मिलते हुए मौके पर निंहग सिंह पहुंचे।
दरअसल, निहंग सिंहों द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधकों से पूछा गया कि उन्हें शिकायत मिली है कि गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की जा रही है। निहंग सिंहों ने कहाकि उन्हें यह भी पता चला है कि गुरुद्वारा साहिब में फर्जी तौर पर लड़का-लड़कियों की शादी करवाई जा रही है। जिसकी जांच-पड़ताल करने के लिए वह यहां आए है।
निहंग सिंहों ने कहा कि यहां आकर बाद में पता चला कि उस गुरुद्वारा साहिब में दो गुट हैं, जिनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, फिलहाल पूरे मामले को अब एसजीपीसी को भेजे जाने की बात कही जा रही है। जिसके बाद इस पूरे मामले की दोबारा जांच की जाएगी और उसके बाद ही कोई फैसला सामने आएगा।