लुधियानाः शहर के सिंगार सिनेमा रोड पर देर रात एक आइसक्रीम की दुकान पर उस समय हंगामा मच गया जब पानी और सोडा खरीदने आए कुछ युवकों ने भुगतान को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। मामूली तकरार देखते-देखते मारपीट में बदल गई। घटना के बारे में जानकारी देते रॉयल आइसक्रीम के मालिक गौरव ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे 4-5 युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और उनसे पानी व सोडा की मांग की।
पैसों के भुगतान को लेकर Ice Cream की दुकान पर हंगा/मा
NEWS:https://t.co/0B57sEpWkM#PunjabNews #IceCreamShopFight #PaymentDispute #ChaosOnCamera #ViralVideo #LocalDrama pic.twitter.com/t4NJSHkiry— Encounter India (@Encounter_India) November 21, 2025
सामान दिए जाने के बाद जब भुगतान की बारी आई तो आरोपियों ने कहा कि वे गूगल पे से पैसे देंगे। गौरव के अनुसार उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकान पर उस समय ऑनलाइन भुगतान स्वीकार नहीं किया जा रहा इसलिए नकद पैसे देने होंगे। इसी बात पर युवक भड़क गए और गाली-गलौच शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने पैसे देने से इनकार करते हाथापाई शुरू कर दी।
विवाद बढ़ता देख दुकान मालिक ने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 3 को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। आरोपियों की संख्या 4-5 बताई जा रही है, जो कार में सवार होकर आए थे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।