फिरोजपुरः पंजाब के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। अगर जिला फिरोजपुर की बात करें तो यहां भी पिछले दो दिनों से भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है। इस बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई रास्तों की आवाजाही भी ठप हो गई। इसी बीच तेज बारिश के बीच फिरोजपुर शहर की बस्ती भटियाएं वाली में एक परिवार की घर की छत गिर गई। छत गिरने से महिला और उसका बेटा मलबे के नीचे दबने से वह घायल हो गए।
जानकारी अनुसार महिला और उसका पुत्र रात को घर के अंदर सो रहे थे। तभी अचानक आसमान से तेज बारिश होने लगी। इसी दौरान उनके घर की छत उनके ऊपर गिर पड़ी, जिससे महिला और उसका बेटा छत के मलबे के नीचे आ गए और दोनों को चोटें भी आई हैं। मौके पर लोगों को सूचना मिली वह उनके घर पहुंचे और घायलों को मलबे से बाहर निकाला। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया।
वहीं परिवार ने सरकार से मांग की है कि वह गरीब परिवार से है। उनकों मुआवजा दिया जाए, ताकि वह दोबारा घर को बना सके। घर का गुजारा पहले ही बड़ी मुश्किल से हो रहा है। दूसरी तरफ कुदरत की आफत ने हम पर ऐसा कहर ढाह दिया। परिवार और पड़ोसियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि उन्हें कुछ मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने घर की छत फिर से बना सकें और अपना गुजारा चला सकें।