अमृतसरः महानगर में दिन-दहाड़े लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे खुलेआम हथियार लेकर दुकानों और कामकाजी जगहों पर हमला कर रहे हैं। इससे आम जनता, खासकर महिलाएं और बच्चे, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसी तरह की एक गंभीर घटना हकीमा इलाके में एक सैलून में दिन के उजाले में सामने आई।
सैलून की संचालिका सीमा, जो पिछले 27 वर्षों से अपना काम कर रही हैं कहना है कि इतने लंबे समय में कभी भी ऐसी कोई समस्या नहीं आई, लेकिन पहली बार उन्हें इस तरह की वारदात का सामना करना पड़ा। घटना के समय सीमा घर पर नहीं थीं और उनके बच्चे सैलून में अकेले काम कर रहे थे।
सीमा का आरोप है कि तभी एक युवक वहां आया, जो अपने साथ पिस्तौल और दातर लेकर आया था। उसने बच्चों को डराया, उनके साथ जबरदस्ती और खींचतान की। बच्चों ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसी दौरान एक बच्चे के हाथ और उंगली पर चोट लग गई। आरोपी ने बच्चे की सोने की चेन भी लूट ली और मौके से फरार हो गया। सीमा ने बताया कि इस घटना के बाद से पूरा परिवार डर और असुरक्षा में जी रहा है। उनका कहना है कि कल को बच्चों या घर के किसी सदस्य के साथ कोई और अनहोनी हो सकती है। सीमा का आरोप है कि घटना के समय कोई पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी थी।
