गुरदासपुरः जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं काम से घर लौट रहे युवक का लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में पीछा करके निशाना बनाया। लुटेरों ने दातर, तलवार से हमला करके पीड़ितों को घायल कर दिया और उनसे 5 हजार की नगदी छीनकर फरार हो गए। इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पीड़ित के भाई गुलशन कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई रणदीप कुमार पुत्र तरसेम लाल दुकान बंद करके घर लौट रहा था।
इस दौरान वह दुकान के कर्मी को उसके घर छोड़कर जौड़ा छत्रा से अमीपुर की तरफ आ रहा था। अचानक कुछ लुटेरों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने से इनकार कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने उसका फिल्मी अंदाज में पीछा किया और उसे रोककर उस पर तेजधार दातर और तलवार से हमला करके घायल कर दिया। इस घटना में भाई को गंभीर चोटें आईं है।
पीड़ित ने बताया कि हमलावार भाई से 5 हजार नगदी छीनकर फरार हो गए। परिवार सदस्यों ने बताया कि पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब गांव और घरों में भी सुरक्षा नहीं रही, खुलेआम लूटपाट की घटनाएं होने से लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। पीड़ित की पत्नी ने कहा कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।