लुधियानाः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं देर रात चीमा चौक के पास पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से कुछ लोग आते है। इस दौरान उक्त युवकों द्वारा पंप के कर्मियों पर पत्थराव भी किया गया। लेकिन घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे। मामले की जानकारी देते हुए पंप के कर्मी ने बताया कि देर रात 12.30 बजे 3 व्यक्ति आए। इस दौरान उन्होंने ईंट-पत्थर से हमला करके पंप में बने कैबिन का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद जब कोई कर्मी बाहर नहीं आया तो उक्त युवकों ने दोबारा से पत्थर फेंककर फिर शीशा तोड़ा।
Read in English:
Ludhiana News: Robbery Attempt at Cheema Chowk Petrol Pump Foiled, Attack Caught on Camera
घटना के दौरान पंप के कर्मी साथ बनी फैक्टरी में गए हुए थे। इस दौरान जब पंप से कोई कर्मी बाहर नहीं आया तो उन्होंने कैबिन से नगदी चुराने की कोशिश की। लेकिन उसी दौरान पीसीआर की टीम बाइक पर घूम रही थी। जहां पीसीआर कर्मियों ने शीशे टूटने की आवाज सुनने पर पंप तक आने से पहले अन्य कर्मियों को मौके पर बुलाया। जब वह 4 पीसीआर कर्मी मिलकर पंप तक पहुंचे तो उक्त लुटेरे घटना को अंजाम देने से पहले मौके से फरार हो गए।
पीसीआर ने कर्मियों का पीछा भी किया, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। पीड़ित ने कहाकि पंप पर पिछले 4 माह से यह तीसरी घटना है। कर्मी ने कहाकि इससे पहले लुटेरे पंप के कर्मी पर हमला करके उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। आरोप हैकि इस मामले की पुलिस ने कोई शिकायत नहीं दर्ज की थी। जिसके बाद दूसरी वारदात में आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सिक्योरिटी गार्ड ने उक्त आरोपी को काबू कर लिया और उसे पिल्लर के साथ बांध दिया।
व्यक्ति ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की उक्त व्यक्ति को मारने की कोई मंशा नहीं थी। उक्त व्यक्ति नशेड़ी था जिसकी मौत हो गई, आरोप है कि पुलिस ने इस घटना में उनके 3 कर्मियों को काबू कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया। पीड़ित ने कहाकि अब इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी है, लेकिन शाम तक कोई पुलिस कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंची। थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है। ऐसे में पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाई है, इंडस्ट्री के लोग इन घटनाओं से कैसे अपना बचाव करें।