होशियारपुर: शहर में लुटेरों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब आम लोगों पर सरेराह जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। ताजा मामला मुहल्ला गुरदित्त नगर का है, जहां देर रात चार लुटेरों ने स्थानीय निवासी संजीव कुमार पर हमला कर उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 5 हज़ार रुपये लूट लिए। मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार किसी काम से घर से बाहर गए थे और रात करीब 10 बजे लौट रहे थे।
इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल संजीव कुमार को स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।