होशियारपुरः जिले के हरियाणा रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और रेंज रोवर कार में टक्कर हो गई। दरअसल, बुआ बाई चौक के पास आज सुबह लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक रेंज रोवर कार के बीच यह हादसा हुआ है। इस घटना में रेंज रोवर गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ड्राइवर साइड की खिड़की का शीशा भी टूट गया। मामले की जानकारी देते हुए रेंज रोवर चालक गौरव ने बताया कि वह हरियाणा की ओर से अपनी कार 45 से 50 किलोमीटर की स्पीड से ला रहे थे।
उनका आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने बिना किसी इंडिकेटर के अचानक चलते-चलते ही एकदम से मोड़ काट दिया।
गौरव के अनुसार इसी अचानक मोड़ने के कारण उनकी कार नियंत्रित नहीं हो पाई और सीधे ट्रैक्टर से जा भिड़ी। उन्होंने बताया कि यह कार वह किसी शादी के काम के लिए लेकर जा रहे थे। दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में ट्रैक्टर का मालिक मौके पर पहुंचा।
ट्रैक्टर मालिक गुरमुख सिंह ने रेंज रोवर चालक के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने दावा किया कि रेंज रोवर की रफ्तार काफी तेज थी। उन्होंने यह भी बताया कि टक्कर से उनके ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे के बाद दोनों पक्षों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई और दोनों ने एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाया।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों रेंज रोवर और ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में लिया और दोनों पक्षों के मालिकों को बातचीत के लिए थाने बुलाया।