पटियालाः जिले का सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल अक्सर विवादों में रहता है। जहां हाल ही में बिजली गुल होने का मामले सामने आया। वहीं अब अस्पताल के स्टाफ ने मोर्चा खोलते हुए मेन रोड़ जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की नर्सों ने आज मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा वेतन न देने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर स्टाफ में भारी रोष पाया जा रहा है।
इस विरोध को लेकर पहले स्टाफ ने कॉलेज में नारेबाजी की और बाद में पटियाला-संगरूर रोड पर धरना देकर यातायात बाधित कर दिया। नर्सिंग एसोसिएशन की चेयरपर्सन संदीप कौर बरनाला ने बताया कि पहले उनका वेतन मेडिकल सुपरिटेंडेंट द्वारा दिया जाता था। अब वेतन का अधिकार प्रिंसिपल के पास आ गया है। जब नर्सों ने वेतन की मांग की तो प्रिंसिपल ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके विरोध में नर्सों ने काम बंद कर दिया है।