अमृतसरः लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में भारी नुक्सान हो रहा है। वहीं मैदानी इलाकों में भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर में पुरानी जर्जर इमारतों की हालत और भी खराब होती जा रही है। इसी के चलते मजीठ मंडी इलाके में देर रात 3 मंजिला इमारतें एक साथ ढह गईं। इलाके के लोगों ने बताया कि यह हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ, जब बारिश की बूंदों के कारण इमारतों का ढांचा कमजोर होकर पूरी तरह ढह गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत यह रही कि उस समय इमारतों में कोई नहीं रह रहा था, वरना जान-माल का नुकसान हो सकता था। अगर यह इमारत सुबह गिरती तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी, क्योंकि इमारतों के पास एक स्कूल और मंदिर है, जहां कई लोग आते हैं और बच्चे भी सुबह पढ़ने आते हैं। रात में गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
क्षेत्रवासियों ने चिंता व्यक्त की कि मजीठ मंडी ही नहीं, शहर के अन्य हिस्सों में भी 4-5 पुरानी इमारतें जर्जर हालत में खड़ी हैं। उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि इन पर ध्यान देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में जान-माल का नुकसान न हो।