होशियारपुरः पंजाब सहित होशियारपुर में नववर्ष की शुरुआत बारिश के साथ हुई। सुबह से हो रही बूंदा-बांदी से ठंड में भी इजाफा देखने को मिला। वहीं इस बारिश के चलते धुंध में गिरावट देखी गई। इसी के साथ लोग बारिश की परवाह किए बगैर अपने नए साल की शुरुआत मंदिरों-गुरुद्वारों में माथा टेककर करते हुए दिखे। वहीं खेतों को इस बारिश से बहुत फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी देते किसान नेता मनजीत सिंह राय ने बताया कि जो बारिश शुरू हुई है, उससे फसलों को बहुत फायदा होगा। खासकर इन दिनों गेहूं का सीजन चल रहा है, ऐसे में यह बारिश गेहूं के लिए खाद का काम करेगी। वहीं अगर यह बारिश तेज हुई या लगातार हुई तो सब्जियों के लिए यह नुकसानदायक होगी, लेकिन जो सूखी ठंड पड़ रही थी, जिससे कई बच्चे और बूढ़े बीमार पड़ रहे थे, उससे जरूर राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई दिनों से पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में लगातार पड़ रहे कोहरे से भी लोगों को राहत मिलेगी और मौसम भी सुधरेगा।