मुक्तसरः मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद भी प्रशासन कोई खास तैयारी करता नहीं दिखा और इसका खामियाजा आज एक बार फिर आम जनता को भुगतना पड़ा। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मुक्तसर को फिर से जलमग्न कर दिया है। कोटकपूरा चौक, खालसा स्कूल रोड और विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ के आवास के आसपास के इलाकों की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया।
सबसे ज्यादा परेशानी तब सामने आई जब सीवरेज का गंदा पानी बारिश के पानी में मिलकर दुकानों और घरों तक पहुंच गया। बारिश का पानी विधायक काका बराड़ के घर तक न पहुंचे, इसके लिए घर के बाहर लकड़ी और प्लास्टिक की पट्टियां लगाई गईं, ताकि पानी अंदर न घुसे।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हर बार बारिश होते ही उनका कारोबार ठप हो जाता है। दुकानों में पानी भरने से नुकसान भी होता है और ग्राहक भी नहीं आते। यह पहली बार नहीं है जब मुक्तसर में बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोली हो। नालियों की सफाई और सीवरेज सिस्टम की बदहाली का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।