फाजिल्काः पंजाब में लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं कुछ जगहों पर हादसे होने की घटनाएं भी सामने आ रही है। अबोहर में सोमवार सुबह 9 बजे एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। वहीं बारिश के चलते नई आबादी गली नंबर 10 में 3 और एक अन्य मकान की छत गिरने की घटना सामने आई। इस घटना में एक महिला घायल हो गई। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए ले गए। घर का सारा सामान मलबे में दब गया।
इंद्रा नगरी में एक बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान में भी छत गिरने से भारी नुकसान हुआ। दुकान मालिक सुभाष के अनुसार, दुकान के पिछले हिस्से में खड़े दो ट्रैक्टर और सीमेंट समेत अन्य सामान मलबे में दब गया। इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। नई आबादी गली नंबर 10 के बड़े पीपल वाले चौक में भी एक मकान की छत गिर गई। वहीं एक और मकान की छत गिर गई।
गनीमत रही कि घर पर कोई मौजूद नहीं था। बारिश से शहर के सभी 50 वार्डों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से पहले सभी स्कूली बच्चे अपने स्कूलों में पहुंच चुके थे।इससे बच्चों और स्कूल वाहन चालकों को परेशानी नहीं हुई। आनंद नगरी में एक परिवार के मकान की छत गिर गई। सौभाग्य से घटना के समय परिवार घर पर नहीं था।