बरनालाः जिले में थाना महलकलां के गांव हरदासपुरा में गुंडागर्दी के नंगा नाच की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होरही है। जिसमें पुलिस की आंखों के सामने हमलावरों ने एक व्यक्ति पर तलवारों से हमला कर दिया। वायरल हुई वीडियो में व्यक्ति की गांव के कुछ लोगों से लड़ाई होती दिखाई दे रही है। घटना का वीडियो काफी डरावना है। वीडियो में दिख रहा है कि हमलवरों से बचने के लिए व्यक्ति पुलिस की गाड़ी में घुस जाता है, लेकिन हमलावर लगातार वार कर रहे हैं। हमलावरों की भीड़ ने पुलिस के सामने ही व्यक्ति को काट दिया। व्यक्ति की पत्नी ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने एक के बाद एक कई वार किए।
Punjab News: सरेआम गुंडागर्दी, पुलिस के सामने व्यक्ति को तलवारों से काटा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/ngge55tFmY
— Encounter India (@Encounter_India) May 31, 2025
पुलिस जिला बरनाला के थाना महल कलां के गांव हरदासपुरा में भीड़ ने अमृतधारी युवक सतपाल सिंह को पुलिस की गाड़ी से खींचकर तलवारों से कई वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहां मौजूद हथियारबंद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बन यह सब देखते ही रहे। पीड़ित की पत्नी लोगों से गुहार लगाती रही लेकिन लोग लगातार हमला करते रहे। घायल युवक को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार मामला आपसी विवाद का है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी पहचान के लिए वीडियो का सहारा लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार 27 मई को सतपाल सिंह ने पत्नी को छेड़ने के आरोप में गांव के गुरुद्वारा रविदास के ग्रंथी बलजीत सिंह को बुरी तरह पीटा था। किरपाण से हमला कर उसे घायल कर दिया था।
सुखदेव के बयान पर सतपाल के खिलाफ इरादा ए कत्ल का मामला दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। शुक्रवार सुबह सुखदेव सिंह के परिवार को सतपाल के घर में ही छिपे होने की भनक लग गई। सुखदेव के बेटे और गांववासी उसके घर पहुंच गए जहां सतपाल घर की छत पर हाथ में किरपाण लिए सब को ललकारने लगा। थाना महलकलां को भी जानकारी मिली तो पुलिस टीम भी गांव में पहुंच गई। गांववासियों ने सतपाल को पत्थर मारने शुरू किए तो वह छत से भागकर छिपने की जगह तलाशने लगा। लोगों से बचने के लिए वह पुलिस की गाड़ी में घुस गया। इसके बाद हाथों में तलवार और और डंडे लेकर गांववासियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसमें बैठे सतपाल पर तलवारों व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसवाले खड़े होकर यह सब देखते रहे।
गांववासियों ने सपताल पर हमला बोला तो वहां मौजूद उसकी पत्नी हाथ जोड़कर जान की भीख मांगती रही लेकिन किसी ने भी उसकी एक न सुनी। लोगों ने पुलिस की गाड़ी से खींचकर सपताल को बाहर निकाला और लहूलुहान कर दिया। उसे बचाने के लिए उसकी पत्नी उससे लिपट गई। काफी देर बाद पुलिस के जवानों ने भीड़ को तितर बितर किया।थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि सतपाल के खिलाफ सुखदेव सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब मुकदमा नंबर 34 सतपाल पर हमला करने वालों के खिलाफ दर्ज किया गया है। सुखदेव के बेटे और अन्य परिवार वाले वीडियो में नजर आ रहे हैं बाकियों की पहचान की जा रही है। सब को नामजद करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।