गुरदासपुर: थाना धारीवाल की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक सरकारी मुलाजिम को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजित मसीह पुत्र बरकत मसीह वासी मॉडल टाउन के रूप मे हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ सुरिंदर पाल ने बताया कि स्पेशल नाकाबंदी के दौरान उक्त आरोपी को 6 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है । हैरानी की बात यह है कि जब आरोपी से पूछताछ की गई, तो वह पावरकौम का कर्मचारी निकला।
जिसके पास से 2500 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। आरोपी चिट्टा बेचने का धंधा करता है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच करेगी।