मोहालीः पंजाब की सरकारी ट्रांसपोर्ट-पीआरटीसी, पनबस और पंजाब रोडवेज की यूनियन तथा ठेकेदार कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में आज सड़कों पर 3 हजार बसों का चक्का जाम रहेंगा। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन की सरकार के साथ कई बार बैठक हो चुकी है, लेकिन बैठक में कोई समाधान नहीं निकला है। इस हड़ताल में ठेकेदार कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। हड़ताल का ऐलान तब किया गया, जब निजी कंपनियों को किलोमीटर स्कीम के तहत बस परमिट देने के लिए टेंडर जारी करने के मुद्दे पर सरकार और कर्मचारी यूनियनों के बीच बैठक बेनतीजा रही।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ :- ਪੰਜਾਬ – ਸਰਕਾਰੀ ਬੱਸਾਂ ਦਾ ਅੱਜ ਪੂਰਾ ਦਿਨ ਚੱਕਾ ਜਾਮ, ਲੋਗ ਹੋਣਗੇ ਖੱਜਲ
यूनियन का कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन करते रहेंगे। कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं करती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। यूनियन के मांग पत्र में निजी बसों के लिए किलोमीटर परमिट स्कीम बंद करने, ठेकेदारों और ठेकेदार कर्मचारियों को स्थायी करने जैसी मांगें शामिल हैं।
पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब ने बताया कि आज बसों का चक्का जाम करके रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा कल यानी 15 अगस्त को भी कई रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। सरकारी बस यूनियन के अध्यक्ष रेशम गिल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे साथ किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं और बैठकों का दौर भी बेनतीजा रहा है, जिसके चलते हड़ताल करने का फैसला लिया गया है।
सरकार ने आज एक बार फिर यूनियन नेताओं के साथ बैठक बुलाने का फैसला लिया है। सरकार बातचीत के जरिए मतभेद खत्म करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, जब तक कोई सहमति नहीं बनती, पंजाब की सरकारी बसों की सेवा बंद रहने से आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।