बठिंडाः पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के गंभीर आरोपों में निलंबित महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी 1.35 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति फ्रीज कर दी है। इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन, प्लॉट और थार गाड़ी भी ज़ब्त कर ली गई है। यह कार्रवाई 2 अप्रैल 2025 को थाना कैनाल कॉलोनी में दर्ज एफआईआर नंबर 65 के तहत की गई है, जो एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21बी, 61 और 85 के तहत दर्ज है।
पुलिस ने उसके घर के बाहर नोटिस चिपकाया है। इसके साथ ही एक प्लॉट, एक थार गाड़ी, एक बुलेट और कुछ मोबाइल भी अटैच किए गए हैं। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे डीएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि आदेशानुसार अमनदीप कौर की बठिंडा की विराट ग्रीन कॉलोनी में बनी 99 लाख रुपये की कोठी को फ्रीज कर लिया गया है, जिसके तहत कोठी पर फ्रीज का नोटिस लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसकी थार गाड़ी समेत बाकी संबंधित संपत्तियों को फ्रीज किया जाएगा। इसके अलावा उसे विजिलेंस द्वारा आज अदालत में पेश किया जाना है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बठिंडा पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल को तब हिरासत में लिया था जब वह अपनी थार गाड़ी में सवार होकर जा रही थी। जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उससे 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस खबर के बाद उच्च अधिकारियों ने उसे बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर मूल रूप से मानसा में तैनात थी और उस समय बठिंडा पुलिस लाइन में ड्यूटी पर थी। उसका गांव बठिंडा जिले के चक्क फतेह सिंह वाला में है।