गुरदासपुर। जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान गुरदासपुर के गांव चाहिआ में प्रेसिडिंग अधिकारी रजनी प्रकाश पर फर्जी वोटिंग का एक पार्टी विघायक ने आरोप लगया। मिली जानकारी के अनुसार फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर मतदान प्रक्रिया 1 घंटे तक रूकी रही। इसके बाद मामले संबंधी इलेक्शन कमीशन को शिकायत दी गई।
शिकायत मिलते ही इलेक्शन कमीशन के अधिकारी दुर्गा दास ने मौके पर पहुंचे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रेसिडिंग अधिकारी रजनी प्रकाश को पोलिंग बूथ से हटा दिया और नया प्रोजेक्टिंग अफसर तैनात किया है। जिसके बाद सुचारू रूप वोटिंग प्रक्रिया फिर से शुरू करवा दी गई है।